Rain Water Collection: सरकार की नई योजना अब सिंचाई करने के लिए मिलेंगे ₹73500

baghpatglobalcollege favicon

By Baghpat Global College

Published On:

Follow Us

Rain Water Collection: सरकार द्वारा किसानों को अधिक से अधिक कृषि करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत समय-समय पर नहीं योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसके माध्यम से किसानों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भी लाभ दिया जा रहा है वर्तमान में एक राज्य सरकार द्वारा किसानों को जल संरक्षण के प्रति बढ़ावा देते हुए सब्सिडी दी जा रही है इस योजना के तहत जल संरक्षण एवं सिंचाई की समस्याओं का समाधान करने के लिए खेत तलाई योजना चलाई जा रही है जिसमें राज्य सरकार द्वारा किसानों को अपने खेत में छोटा तालाब या फॉर्म पॉण्ड बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को वर्षा का जल एकत्रित करके कृषि कार्य के लिए उपयोग में लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसे वर्ष के पानी की बर्बादी रुकेगी एवं फसलों को पर्याप्त रूप से पानी देकर एक अच्छी पैदावार होगी। वहीं अन्य पानी की तरह वर्ष का पानी फसल के लिए अधिक उपयोगी माना जाता है इसके साथ-साथ राज्य पानी की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनने के लिए भी सहायक होगा।

वर्षा का जल एकत्रित करने पर सब्सिडी

देशभर में पानी की कमी एक सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि मानसून की अनियमित एवं लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है जिसके कारण किसानों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है ऐसे में सरकार द्वारा खेत तलाई योजना के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है इस योजना के माध्यम से वर्षा का पानी अपने ही खेत में एकत्रित करने का मौका दिया जा रहा है जिसमें भूजल स्तर का सुधार एवं पानी को एकत्रित करने के लिए सहायक होगी।

Rain Water Collection

 

इसके अलावा किसान द्वारा खेत में Rain Water Collection करने के बाद वह शुष्क मौसम में भी अपनी फसलों को पानी दे सकता है जिससे वह एक अच्छी पैदावार प्राप्त कर के आर्थिक रूप से भी मजबूत बन सकता है एवं किसान के पास पानी की उपलब्धता होने के कारण वह अपने खेत में मनचाही फसल उगा सकता है इसके साथ-साथ ही इस पानी में मछली पालन का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इससे खेत में ही तलाई होने के कारण वर्ष का जल तेज बहाव से दूसरों के खेत में जाने से भी रोका जा सकेगा जो मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए सहायक होगी जिसके कारण खेत की उर्वरता क्षमता भी बनी रहेगी।

Rain Water Collection का लाभ

इस योजना के माध्यम से लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ दिया जा रहा है जिसमें कच्ची खेत की तलाई करने पर लागत का 70% सब्सिडी दी जा रही है जिसके लिए अधिकतम 73500 एवं अन्य किसानों को लागत का 60% एवं अधिकतम 63000 का अनुदान दिया जा रहा है। वही प्लास्टिक लाइनिंग युक्त खेत में तलाई करने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को लागत की 90% सब्सिडी एवं अधिकतम 135000 की राशि दी जा रही है वहीं अन्य किसानों को 80% एवं अधिकतम 120000 रुपए राशि दी जा रही है।

यह सब्सिडी न्यूनतम 400 घन मीटर या उससे अधिक क्षमता के खेत में तलाई करने के लिए दिया जाता है इसके अलावा इससे अधिक आकर के फॉर्म पॉण्ड पर भी लाभ दिया जा रहा है लेकिन अनुदान केवल 1200 घन मीटर तक ही दिया जाएगा।

कैसे मिलेगी सब्सिडी

खेत तलाई योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किस राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए एवं आवेदक किसान के रूप में उसके पास अपने स्वयं की भूमि होना अनिवार्य है इसके अलावा जो आवेदन कर रहे किसान के नाम से एक स्थान पर 0.3 एक्टर की भूमि होनी चाहिए एवं संयुक्त खातेदारी होने पर 0.5 हीटर भूमि निर्धारित की गई है।

इन सभी पात्रता को रखने वाले किसान ऑनलाइन तरीके से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जिसके लिए राज किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है इसके अलावा SSO आईडी पर भी जन आधार एवं ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके लॉग-इन करना है अब वहां पर राज किसान के विकल्प में आवेदन एंट्री रिक्वेस्ट की विकल्प का चयन करना है। मांगी गई जानकारी जन आधार कार्ड व्यक्तिगत जानकारी एवं योजना का नाम का चयन करें संपूर्ण जानकारी पर लेने के बाद आवेदन जमा कर देना है एवं यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी नहीं है तो आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से भी आवेदन फार्म भरवा सकते हैं।

इससे संबंधित विस्तृत जानकारी यहां से प्राप्त करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

baghpatglobalcollege favicon

Baghpat Global College

baghpatglobalcollege.com ये वेबसाइट Baghpat Global College से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखती है ये एक न्यूज़ वेबसाइट हैं और इस वेबसाइट पर आपको Latest News, Schemes, Jobs, Results, Admit Card संबंधित सूचना देखने को मिलेगी... हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद...Author:- Jagdish Kumar Eudcation:- MCA (Master of Computer Applications)

Leave a Comment